img

विजन और मिशन

img

विजन

रेल मंत्रालय के साथ सहजीवि संबध बनाए रखते हुए रेल परिवहन क्षेत्र के विकास हेतु केन्दीय एवं मुख्य वित्तिय सेवाए प्रदान करने वाली कंपनी बनना ।

 

मिशन

विधिवत रूप से यह सुनिश्चित करते हुए कि निगम अपने कार्य से इष्टतम लाम अर्जित करे | रेल योजनागत वित्तपोषण में संवर्धन हेतु प्रतियोगी लागत पर पूंजी बाजार से धनराशि जुटाने के लिए आई आर एफसी को देश के वित्तीय सेवा क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बनाए ।

img
 
img

उदेश्य

मिशन को बढावा देने के लिए निगम के उद्देश्य हैं :

  • रेल मंत्रालव द्वारा दिए गए वार्षिक लक्ष्‍यो के अनुसार घरेलू तथा विदेशी पूंजी बाजारों से अति प्रतियोगी दरों एवं शर्तो पर बाजार ऋणों द्वारा संसाधन जुटाना ।
  • कंपनी की ऋणों की लागत कम करने के लिए धनराशि जुटाने हेतु नवीन एवं विविध प्रतिभूतियों के उपयोग की संभावनाओं का पता लगाना ।
  • रेल मंत्रालव के उपयोग के लिए चल स्टॉक परिसंपतियो की खरीद हेतु समय पर धनराशि उपलब्ध कराना ।
  • रेल मंत्रालय के बृहदत्कार एवं विविध गतिविधियों के लिए प्रतियोगी लागत पर ग्राहकों के अनुरूप दक्षतापूर्वक व्यावसायिक सेवाएं उपलब्ध करा कर कंपनी के व्यवसाय लाभ को बढाना ।
  • भविष्य में विकास तथा लाभप्रदता बनाए रखने के लिए रेल अवसंरचना के सृजन हेतु केन्द्रिय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो तथा अन्य इकाइयों के लिए वित्त व्यवस्था करने की संभावनाओं का पता लगाना ।
  • जोखिम कम करने के लिए उपयुक्त समय पर अनुकूलतम लागत पर डेरिवेटिब्स तथा अन्य उभरते हुए उत्पादों का विवेकपूर्ण उपयोग करना ।
  • निवेशकों, ऋणदाताओं तथा जिला वित्तीय मध्यवर्तियों को उत्तम सेवा प्रदान करने का प्रयास करना तथा उनकी शिकायतों/समस्याओ का शीघ्र निवारण करना ।
  • संसाधनों का इष्टतम उपयोग निश्चित रूप से तय करना ।
  • प्रशिक्षण और अन्य मानव संसाधन उपकरणों के माध्यम से कंपनी के कर्मचारियों के बीच व्यावसायिकता को बढ़ाना।